केरल (Kerala) देश का पहला राज्य बन गया है जिसके पास अपनी इंटरनेट (Internet) की सुविधा है। केरल सरकार का ये महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था। प्रदेश को अपना खुद का इंटरनेट मुहैया कराने के लिए सरकार ने केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क्स लिमिटेड प्रोजेक्ट(Kerala Fiber Optic Networks Limited Project) की शुरुआत की थी, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (department of telecommunication) ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का लाइसेंस (Internet Service Provider's License) दे दिया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश प्रदेश के हर नागरिक को इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराना है।
#Kerala #KFON #Internet
kerala, own internet service, Pinarayi Vijayan, department of telecommunications, kfon, kerala fiber optic network ltd, isp, bpl, Internet Service,Kerala KFON Project,P Vijayan, Kerala, Free Internet, Wi-Fi, Own Internet service, Kerala becomes first state, Pinarayi Vijayan, department of telecommunications, kfon, केरल, अपनी इंटरनेट सेवा, मुख्यमंत्री पी विजयन, फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड, KFON योजना, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़